नमस्ते, मैं हूँ विशाल अनुरागी, Digital Pathshala का रचयिता।
आज Technology के युग में शिक्षा (Education) के मायने बदल चुके है। शिक्षा ग्रहण करने के तरीके बदल चुके है। जिसकी जानकारी और समझ Parents और Students को न होने के कारण 15 से 20 साल पढ़ाई करने के बाद भी स्टूडेन्ट को नौकरी (Job) नहीं मिलती है। ऐसे में जरूरी है, Update कीजिए खुद को नई शिक्षा से तथा शिक्षा ग्रहण करने के नये तरीको (Methods) और रणनीतियों (Strategies) से जिससे आपको एक High Salary वाली नौकरी मिल सके और आप कैरियर (Career) में ग्रो (Grow) कर सके।
मैंने कोरोना महामारी में देखा कि सभी School और Colleges बन्द हो चुके थे जिससे स्टूडेन्टस् Students की ऑफलाइन पढ़ाई पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी थी, ऐसे में पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिन लोगों की शिक्षा ऑनलाईन (Online) थी वह लोग निरन्तर आगे बढ़ते गये। ऐसे में मैने भी डिजिटल नॉलेज सीखने का निर्णय लिया।
जब मैं यह सीख रहा था, तो सीखने के दौरान मुझे इसमें एक बहुत ही बेहतरीन अवसर (Opportunity) दिखाई दी। Digital Platform एक Growing Sector है जिसमें हर साल कई लाख जॉब के अवसर (Opportunities) आती हैं।
आज के इस डिजिटल दौर में देश और विदेश में बहुत सारे College, Institutes और Universities है जिनके Online कोर्स उपलब्ध है। कोरोना के बाद से डिजिटली दुनिया बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, मैं चाहता हूँ हर स्टूडेन्ट डिजिटल पाठशाला से जुड़े, घर बैठे सीखे मुझसे वह ज्ञान, टूल्स (Tools) और टेक्निक्स (Strategies), जिसे सीखकर स्टूडेन्टस् को हाई सैलरी वाली जॉब मिले।
डिजिटल पाठशाला मेरा एक प्रयास है, जिसके माध्यम से हर स्टूडेन्ट को घर बैठे ऑन लाईन डिजिटल ज्ञान, टूल्स और टेक्निक्स सिखाने का। मैं निकल पड़ा हूँ एक Mission पर, मदद करना चाहता हूँ कम से कम 10,00,000 स्टूडेन्टस् का कि वे डिजिटल पाठशाला से जुडे़ मुझसे सीखें वह ज्ञान (Knowledge), टूल्स और टेक्निक्स जिसे इम्प्लीमेंट (Implement)कर इन्कम (Income) के कई सारे सोर्स तैयार कर सकें।
इस Mission की कामियाबी के लिए मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ। जुड़िये मेरे साथ, इस Live Webinar के ज़रिये।